Site icon CMGTIMES

डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक-युवती की मौत

news

सांकेतिक फोटो

रायपुर । राजधानी में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीटीएस माना चौक के पास तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक इतनी स्‍पीड में थी कि युवक-युवती दूर फेंका गए। हादसे के वक्‍त बाइक सवार युवक हेलमेट पहने हुआ था, फिर भी उसकी जान बच न सकी। यह मामला माना थाना इलाके का है। घटना रात 12 से 2 बजे की बताई जा रही है ।

मृतक का नाम अमन तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 22 वर्ष पता महाराजपुर जिला थाना कवर्धा जिला कवर्धा है। वही मृत युवती की पहचान आडिजा पोद्दार पिता मनोज पोद्दार उम्र 21 वर्ष पता मकान नंबर 758 सेक्टर 2 डीडी नगर निवासी के रूप में की गई।माना थाना की पुलिस ने बताया कि देर रात पीटीएस माना चौक के पास एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। प्राथमिक जांच से पता चलता है कि बाइक की स्‍पीड इतनी ज्‍यादा थी कि हादसे के बाद युवक-युवती घिसटते हुए दूर जा गिरे। वहीं बाइक भी दूर फेंका गई।(वीएनएस)

Exit mobile version