Site icon CMGTIMES

राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट घोषित

लखनऊ : दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि घंटाघर इलाके में और अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जहां पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ महिलाएं धरना- प्रदर्शन कर रही हैं।

पांडे ने बताया कि हालांकि राजधानी में अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की खबर नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी पुलिस एहतियातन हाई अलर्ट पर है।

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में है और संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version