Site icon CMGTIMES

शराब के बड़े कारोबारी भाजपा नेता के शाहगंज समेत कई ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी

जौनपुर। शराब के बड़े कारोबारी एवं शाहगंज के प्रमुख भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल के निवास स्थान, कार्यालय, फार्म हाउस और फ्लोर मिल सहित विभिन्न ठिकानों पर आज गुरुवार को आयकर विभाग की टीमों ने जबरदस्त छापेमारी की। करोड़ों रुपए के लेनदेन में टैक्स चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ओम प्रकाश जायसवाल के वाराणसी और लखनऊ के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। यहां उनके होटल और दूसरे कारोबार हैं।

शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल शराब के बड़े व्यापारी हैं इसके साथ ही उनके परिवार से जुड़े लोग फैक्ट्री होटल व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक हैं। गुरुवार की सुबह अचानक वाराणसी से आयकर विभाग की टीम के सदस्य करीब दो दर्जन गाड़ियों के साथ नगर में पहुंची। इस दौरान ओम प्रकाश जायसवाल के जेसीज चौक स्थित आवास, आजमगढ़ रोड स्थित फार्म हाउस, चीनी मिल के पास स्थित फ्लोर मिल के साथ ही साथ उनके ऑफिसों और उनके परिवार से जुड़े लोगों के होटल, फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्वे शुरू कर दिया गया।

इस दौरान टीम ने लोगों के अंदर जाने व बाहर आने पर पाबंदी लगा दी। टीम के सदस्यों ने कागजात, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। आयकर टीम के आने की यह खबर थोड़ी देर में नगर में फैल गई। छापेमारी करने आई टीम के एक अधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि करोड़ों रुपए के लेनदेन में टैक्स चोरी की आशंका है। इस सन्दर्भ में व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Exit mobile version