Site icon CMGTIMES

निरहुआ मामले में हुई सुनवाई, फैसला सुरक्षित

वाराणसी। चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान के मामले में भाजपा आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ अदालत में दाखिल परिवाद पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है।

चौबेपुर के छितौना गांव निवासी सुनील यादव ने अपने अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव के जरिये अदालत में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बीते 25 अक्टूबर को चंदौली जनपद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सासंद ने खुले मंच से विवादित व अमर्यादित बयानबाजी करके यादव समाज को बांटने की कोशिश की।

सांसद के इस बयान से देश-विदेश में रहने वाले यादव समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। वहीं सासंद के इस बयान के बाद समाज के अन्य लोगों द्वारा टिप्पणी की जा रही हैं। जिससे यादव जाति के लोग मर्माहत है। अदालत से सांसद के इस प्रकार द्वारा किये गए गैर जिम्मेदाराना कृत्य के लिए उन्हें अदालत में तलब कसर दंडित किये जाने की मांग की गई हैं।

Exit mobile version