सामुदायिक शौचालय में लगा गंदगियों का अंबार
महराजगंज। विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ियारबुजुर्ग मे स्थित सामुदायिक शौचालय में गंदगियों का अंबार लगा है। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
पकड़ियारबुजुर्ग में स्थित सामुदायिक शौचालय गंदगियों से पटा है जिससे वहां के ग्रामीण शौच के बाहर जाने के लिए मजबूर है। वहीं सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम सभाओं में लाखों खर्च करके सामुदायिक शौचालय बनवाया है । जिससे ग्राम सभा के लोगों को बाहर शौच करने न जाना पड़े। जिससे ग्राम सभा स्वच्छ रहे और ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या से जूझना न पड़े। वहीं जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से सरकार के मंशा पर पानी फिर रहा है।
ग्रामीण रामसमुख,सुनील, छागुर, सुन्नर,जैतुन्निशा,खुश्बू आदि लोगों ने बताया कि शौचालय पूरी तरह से गंदगी से भरमार है। शौचालय की टँकी लगभग एक महीने से भर गई है। साफ-सफाई के नाम पर केवल कोरम पूर्ति होती है। बिजली के नाम पर केवल बिजली की तार को दौड़ाया गया है, बल्ब कभी जलता ही नही है।शौचालय में दवा का कभी छिड़काव हुआ ही नही। समूह की महिलाओं को केयर टेकर बनाया गया है ताकि शौचालय की देखरेख, साफ-सफाई तथा समय-समय लर दवाओं की छिड़काव कराया जाए, लेकिन वह लोग भी कभी भी शौचालय पर देखने तक नही आती है।
घर पर बैठे-बैठे महीने का मानदेय जिम्मेदारों के मिलीभगत से उठा लेती है। शौचालय की टँकी व साफ-सफाई न होने के कारण कोई भी ग्रामीण शौचालय उपयोग करने से कतरा रहा है। ग्रामीणों की मजबूरी है कि जिनके पास शौचालय नही है वह बाहर शौच के लिए जाए।वहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी समस्या से परेशान होकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी किया गया था, लेकिन अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से उसका फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करा दिया गया। जबकि समस्या जस की तस अभी भी बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बुधवार को सामुदायिक शौचालय पर सम्बन्धित जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराते हुए समस्या से जल्द से जल्द निस्तारण की मांग किया है। वहीं इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।