UP Live

हृदय गति रुकने से हेड कांस्टेबल की मौत

पुलिस गारद ने गार्ड ऑफ देकर दी अंतिम विदाई , फरुखाबाद जिले के पीएससी में थे कार्यरत , छुट्टी लेकर आए थे घर .

मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर पुलिस चौकी के ग्राम रैपुरिया स्थित घर पर नौ दिन की छुट्टी लेकर आये हेड कांस्टेबल का बीती रात अचानक सीने में दर्द के बाद मौत हो गयी । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। उधर पुलिस लाइन से आई गारद ने मृत हेड कांस्टेबल को गार्ड आफ आनर देकर अंतिम विदाई दी। रामसकल सिंह 58 वर्ष पुत्र श्रीराम सिंह ग्राम रैपुरिया थाना अदलहाट निवासी ,जनपद फर्रुखाबाद में पीएससी पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे ।नौ दिन की छुट्टी लेकर 23 सितम्बर को रैपुरिया स्थित घर पर आये थे । दो अक्टूबर को वापस ड्यूटी ज्वाइन करना था । शनिवार की रात लगभग दो बजे सीने मे दर्द की शिकायत हुई। इसपर परिजन नरायनपुर स्थित अस्पताल में चिकित्सक को दिखाया। जहां चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें टूट गईं। घटना कि जानकारी होते ही नरायनपुर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया। लगभग चार बजे पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर लाया गया । मिर्जापुर पुलिस लाइन से आई सलामी गारद टीम ने गार्ड आफ आनर दिया । आकस्मिक घटना की जानकारी होते ही आवास पर भारी भीड़ जुट गयी ।परिजनों का विलाप सुनकर उपस्थित लोग शोक में डूब गये । मृतक को एक पुत्र व दो पुत्री हैं । पुत्र अभिनव की अभी शादी नहीं हुई है । गुड़गाव में किसी प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं। लॉक डाउन के चलते छुट्टी लेकर घर आ गया था ।
विधायक ने जताया शोक
दुखद घटना की जानकारी होने पर चुनार विधायक अनुराग सिंह रैपुरिया गांव मृतक के घर गए और श्रद्धाजलि अर्पित की। साथ ही परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया ।उनके साथ आलोक सिंह ,डॉ विजय सिंह ,बाबा बिंदेश ओझा ,प्रभाल सिंह ,संजय केशरी ,विकास सिंह आदि रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: