HealthPolitics

हरियाणा के मंत्री अनिल विज को लगाया कोवैक्सीन का पहला टीका

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस बीच भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का तीसरा ट्रायल शुक्रवार से शुरु हो गया है। सबसे पहले इस कोवैक्सीन का ट्रायल हरियाणा के मंत्री अनिल विज पर किया जा रहा है। अनिल विज वॉलंटियर में शामिल हैं। ट्रायल से पहले मंत्री अनिल विज ने कहा था कि तीसरे राउंड में लगभग 26 हजार लोगों पर ट्रायल किया जाएगा। और इसके लिए मैंने अपना नाम भी दिया है। हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार से कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरु कर दिया गया है। इसी कड़ी में मंत्री को पहला टीका लगाया गया। PGI रोहतक के वाइस चांसलर ने कि भारत में कुल 25 हजार 800 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है, और कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल के दौरान पहले 200 वॉलियंटर्स को डोज दी जा रही है। जबकि पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा कारगर होगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: