Site icon CMGTIMES

हर्ष वर्धन श्रृंगला ने नए विदेश सचिव का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, जनवरी । हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बुधवार को नए विदेश सचिव का कार्यभार संभाल लिया। वह विजय गोखले की जगह लेंगे। वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला को दो वर्ष के लिए नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है। कार्यभार संभालने से पहले श्रृंगला ने पत्रकारों से कहा था कि सभी प्रयास देश को समर्पित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं राष्ट्र-निर्माण में मंत्रालय की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हूं जैसा कि मैं 36 साल पहले था। तब मैं एक युवा के तौर पर इनसे जुड़ा था। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री के मार्गदर्शन में काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’

Exit mobile version