चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन पहले नए संसद का भूमि पूजन किया था। अब इसे लेकर कमल हासन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अगले साल तमिलनाडु विधान सभा चुनावों के लिए अभियान की शुरुआत करने के कुछ घंटे पहले तमिल फिल्म स्टार और मक्कल नीदि मय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मुश्किल समय में इतने पैसे खर्च करने की क्या जरूरत थी?
मक्कल निधी मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने तमिल में ट्वीट कर कहा, `जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोग मारे गए थे। उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है। कोरोना वायरस महामारी के बीच जब देश की आधी जनता भूखी है, लोग अपनी जॉब गंवा रहे हैं। ऐसे में 1000 करोड़ रुपये की नई संसद का निर्माण क्यों? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।`