State

बेखौफ गांव और चौराहों पर धड़ल्ले से घूमते है परदेशी, जिम्मेदार मौन ?

महराजगंज। वैसे तो कोविन-19 कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गैर प्रांत व शहर से गांव लौट रहे प्रवासियों के लिए प्रशासन ने पंचायत स्तर पर समितियों गठित की है जिसमे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा,आंगनवाड़ी,लेखपाल,आदि शामिल है। मिली जानकारी कर अनुसार बाहर से आ रहे परदेशी किसी तरह सेंटर पर एक रात बिताकर दूसरे दिन जांच कराकर अपने-अपने घर चले जा रहे है।और कुछ परदेशी थर्मल स्क्रिनिग कराकर घर चले आ रहे है। जबकि इन्हें 21 दिनों तक होम क्वारन्टीन होने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है। घर आते ही इधर-उधर घूमते हुए खूब नज़र आ रहे।कुछ प्रवासी मजदूर को छोड़कर बाकी घरों में न रहकर गांव-और चौराहों पर चाय-पान,और किराना स्टोर,खेती किसानी,घरों के निर्माण आदि जगहों पर नज़र आ रहे है। भले ही शासन- प्रशासन की नजरों में ये समितियां पूरी तरह मुस्तैद हों लेकिन चकित इससे एकदम अलग है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: