Crime

एरीया मैनेजर के फेसबुक अकाउंट हैक कर दोस्त से ठगे 14 हजार रुपए

वाराणसी – रोहनियां थाना क्षेत्र राजातालाब में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर उसके नाम पर हजारों रुपए लूट लिए गए। इसकी शिकायत पीडि़त व्यक्ति ने रोहनिया पुलिस थाना में दी है। जानकारी के अनुसार राजातालाब के ग्राम कचनार निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा जो एक नीजी कम्पनी में एरीया मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं जो पिछले लंबे समय से फेसबुक पर राकेश कुमार के नाम से अपना अकाउंट चला रहा था, लेकिन राकेश के फेसबुक अकाउंट को शातिरों ने हैक कर लिया और आईडी से कई लोगों को मैसेज कर पैसों की डिमांड की गई। पीड़ित राकेश ने कहा कि चार साल से उसने अपना राकेश कुमार नाम का फेसबुक अकाउंट यूज कर रहे है, लेकिन उस फेसबुक अकाउंट को किसी शातिर ने सोमवार शाम को हैक कर दिया और उसकी फ्रेंड लिस्ट में लोगों को मैसेज कर अपोलो होस्पिटल में पत्नी सुमन विश्वकर्मा का एक्सीडेंट होने की बात कही और उक्त हास्पिटल के आईसीयू में पत्नी एडमीट है। इस पर राकेश कुमार विश्वकर्मा के कर्वी चित्रकूट निवासी दोस्त सुधीर कुमार पटेल ने विश्वास करके इस पर 14 हजार की राशि किसी चंद्रकला के फोनपे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। मामले को लेकर राकेश को उक्त फेसबुक दोस्त का पेमेंट मिलने या नहीं मिलने को लेकर फोन आने से वह हक्का बक्का रह गया। इस पर आनन-फानन में पुलिस थाना रोहनियां में मामले की शिकायत दी। वहीं, पीड़ित ने पुलिस से मामले में जांच करने की मांग की है। उधर, रोहनिया थाना के प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि मामले में राकेश कुमार द्वारा थाना में शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि फेसबुक अकाउंट को हैक कर कुछ पैसे का धोखाधड़ी करके लेन-देन किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर जांच के लिए साइबर सेल के लिए प्रेषित किया जा रहा है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: