Crime
सड़क हादसे में दादी पोते की मौत
ललितपुर : उत्तर प्रदेश में ललितपुर के कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला और उसके मासूम पोते की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रांतर्गत राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम खांदी के मजरा टपरियन के पास झाँसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर पैदल जा रही दादी और उसके मासूम पोते को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी व कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में दादी व पोते की मौके पर ही मौत हों गई। मृतक महिला की पहचान मुन्नी (60) और बच्चे की पहचान रंजीत (8) के रूप में हुई। (वार्ता)