State

ग्रामप्रधान ने डकार लिया ग्रामीणों से लिया हुआ चंदा

लक्ष्मीपुर बना तालाब,ग्रामीणों से चंदा लेकर प्रधान कर लिया घोटाला ,नहीं बना सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ,ग्रामीणों का आरोप प्रधान ने ले लिया चंदे के रूप में बाइस हजार रुपए

महाराजगंज। जनपद के निचलौल ब्लाक स्थित गांव लक्ष्मीपुर नेपाल बार्डर से सटे होने के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। बताते चलें कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर गांव में एक पुलिस चौकी भी है लेकिन शासन और प्रशासन के लाख दावो के बावजूद यहां का विकास के नाम पर शून्य है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब ग्राम प्रधान से सड़क बनवाने के लिए कहा गया तो प्रधान ने बजट न होने का हवाला दिया और चंदा मांगा। ग्रामीणों ने चंदा के रूप में बाइस हजार इकट्ठा कर दे दिया,लेकिन इसके बावजूद आज तक सड़क निर्माण नहीं हो सका। वही हल्की बारिश होने के बाद जब सड़क पर लबालब पानी भर गया तो आगे की स्थिति सोच ग्रामीण उगा हो गये। अब तक कई लोग तालाब बने सड़क गिर चुके हैं यहां तक कि ग्रामीणों का कहना है एक लड़के का गिरने से पैर भी टूट चुका है।
ग्रामीणों के मांग के बाद भी अब तक विभागीय कार्यवाही नहीं हुई और न ही सड़क निर्माण हुआ। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जहां सड़क सरकारी बजट से बनने चाहिए ,वहां सरकारी बजट से तो बना नही है चंदा भी ग्राम प्रधान द्वारा ले लिया गया। बावजूद अब तक निर्माण न होने से कभी भी महामारी फैल सकती है। अगर प्रशासन जल्द ही इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वही जब इस संबंध में ग्राम प्रधान ताजुद्दीन (8052570564)से
पूछा गया तो ग्राम प्रधान ने इन आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ग्रामीण गलत आरोप लगा रहे हैं। इस दौरान अनिल कुमार यादव,देवेन्द्र यादव,सहादत अली, पीपीचंद गुप्ता,गोपाल,गोविन्द,गणेश,जमुना यादव,भीम साहनी,आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: