महराजगंज। जनपद के निचलौल तहसील में बाहरी व्यक्तियों से अभिलेखीय कार्य कराया जा रहा है। जबकि वहीं शासन से निर्धारित रेट 15 रुपए में 5 पेज है तो बाहरी व्यक्ति द्वारा खतौनी का 20 रूपये लिया जा रहा है। जहां शासन स्तर से खतौनी के लिए एक निश्चित निर्धारित रेट तय किया गया है कि एक पेज से पांच पेज तक के खतौनी के लिए 15 रूपये लिया जाना है। जबकि निचलौल तहसील में 20 रुपए प्रति पेज खतौनी लिया जाता है जब इसके बारे में कई लोगों से पूछा गया तो पता चला कि 20 रुपए प्रति पेज खतौनी का लिया जाता है। प्रश्न यह उठता है कि खतौनी के लिए लिया जा रहा पैसा किनको किनको जाता है पैसा है।
वही दूसरी तरफ योगी सरकार जीरोटॉलरेंस की नीति अपनाकर गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजना चला रही है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी भी ग्रामीण, किसानों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क ना ले सके। इसका जमीनी हकीकत जनपद के निचलौल तहसील में देखने को मिला। जहां पर निचलौल तहसील में बैठे आला अधिकारी के बगल में ही निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा और आलाअधिकारी चुप्पी साधे हुए है।वही शासन स्तर से एक शासना देश 29/8/2023 को जारी किया गया है कि किसी तहसील में कोई भी बाहरी व्यक्ति से कार्य नही लिया जायेगा,लेकिन शासनादेस की खुलेआम धज्जियां निचलौल तहसील में उड़ाई जा रही है।