Site icon CMGTIMES

गोरखपुर प्रीमियर लीग- पीपीगंज की JSK rider टीम दिखाएगी अपना कौशल

गोरखपुर प्रीमियर लीग- पीपीगंज की JSK rider टीम दिखाएगी अपना कौशल

गोरखपुर प्रीमियर लीग- पीपीगंज की JSK rider टीम दिखाएगी अपना कौशल

पीपीगंज,गोरखपुर। गोरखपुर प्रीमियम लीग में होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों के आक्शन के लिए रेड चिल्ली होटल में सभी फ्रेंचाइजीयो का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें मण्डल क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा प्रायोजित गोरखपुर प्रीमियर लीग के ऑक्सन में अपनी टीम फ्रेंचाइजी JSK Rider के साथ उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का चयन किया, टीम ऑनर कपूर चंद अग्रहरि, राजेश उर्फ राजू मद्धेशिया उपस्थित रहे।

फ्रेंचाइजी ने प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार ऑलराउंडर आर्यन अग्रहरि,राहुल यादव, तन्मय मद्धेशिया सहित अन्य खिलाड़ियों को रिटेन किया।आशीष नेहरा क्रिकेट अकेडमी के मुख्य कोच प्रदीप शर्मा सहित लखनऊ की नामी क्रिकेट अकैडमी के मुख्य कोच जितेन्द्र सिंह भी टीम के हिस्सा बने। जल्द ही गोरखपुर प्रीमियम लीग का मैच प्रमुख स्टेडियम में  आयोजित किया जाएगा इसमें सभी टीम क्रिकेट में अपना दमखम दिखाएंगे।

सहजन,मतलब सेहत के लिए पॉवर हाउस

सीएम योगी ने दिया आर्थिक संबल, कृतज्ञ हुए पूर्व प्रधान के परिजन

मुख्यमंत्रियों की बैठक में सीएम योगी ने प्रस्तुत की प्रोजेक्ट अलंकार की उपलब्धियां

Exit mobile version