National

गोरखनाथ मंदिर की घटना एक बड़े साजिश का हिस्साः एडीजी

प्रशांत कुमार बोले- आरोपित से एटीएस कर रही पूछताछ

लखनऊ । गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपित अहमद मुर्तजा से एटीएस मुख्यालय में लगातार पूछताछ चल रही है। उसके पास से बरामद साक्ष्यों को लेकर भी गहन जांच की जा रही है। गोरखनाथ मंदिर की घटना एक बड़े साजिश का हिस्सा है। यह कहना है अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार का।

प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहमद मुर्तजा से जुड़े सवाल पर कहा कि जांच के दौरान आज जो वीडियो मिला है, उसके बारे में पूरी तहकीकात की जा रही है। उस व्यक्ति के द्वारा जो बातें बताई जा रही हैं हम पहले उसको पूरी तरह से वेरीफाई करेंगे उसके बाद उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपित से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है। 25 मार्च को वायरल हुए आईएसआईएस के वीडियो से जुड़े सवाल पर एडीजी ने कहा कि यह वीडियो हमने भी देखा था, जो पुराना वीडियो है। आरोपित के पास से मिले लैपटॉप और मोबाइल की जांच की जा रही है।

परिजनों द्वारा बेटे को मानसिक रोगी बताये जाने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि जो भी अभियुक्त की ओर से बताया जा रहा है, हम एक्सपर्ट द्वारा जांच करा रहे हैं और वही न्यायालय में भी मान्य होगा। उन्होंने आरोपित के विदेश यात्रा को लेकर कहा कि जो भी पूछताछ के दौरान पता चला है उसकी आधिकारिक पुष्टि तथ्यों के आधार पर की जा रही है। वर्ष 2012 से 2015 के बीच आरोपित अहमद मुर्तजा नेपाल के बैंकों के जरिये सीरिया में फंडिग करता था, इस सवाल पर प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जो भी तथ्य पूछताछ के दौरान सामने आ रहे हैं हम उसके आधार पर साक्ष्य को एकत्र कर कार्रवाई करेंगे।

मुर्तजा के सहयोगियों की तलाश में कानपुर पहुंची एटीएस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की

गोरखनाथ मंदिर में हमले में पकड़े गए आरोपी के करीबियों की धरपकड़ के साथ ठिकानों पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने छापेमारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में एटीएस की एक टीम ने कानपुर में भी छापेमारी की। आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के करीबियों के शहर के अलग अलग ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए उसके सहयोगियों के बारे में ब्योरा जुटाया जा रहा है।दरअसल, गोरखधाम मंदिर में हमले के आरोप में अहमद मुर्तजा अब्बासी को पकड़ा गया है। उसके आतंकियों से करीबी व सहयोगियों का सुराग तलाशने में एटीएस की टीमों ने कार्यवाही तेज कर दी है। प्रदेशभर में एटीएस की टीमें छापेमारी कर मुर्तजा के मद्दगारों के साथ करीबियों की तलाश कर रही है। सूत्रों की माने तो उसके दो करीबी मद्दगार कानपुर में होने की एटीएस के हाथ इनपुट लगे।

इस इनपुट के आधार पर एटीएस की टीम ने जनपद के चमनगंज इलाके में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एटीएस ने दोनों को पकड़ लिया है और उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। इस छापेमारी को बेहद गोपनीय रखा गया है और इसकी आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई है। वहीं बताया जा रहा है कि एटीएस की एक टीम ने कानपुर में मुर्तजा के करीबियों को लेकर डेरा डाले हुए हैं और छापेमारी जारी है। ज्वाइंट पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जनपद में एटीएस की छापेमारी के बारे में किसी भी जानकारी से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी जांच एजेंसी कार्यवाही में सहयोगी मांगती है तो उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई

उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने गुरुवार को बताया कि गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद से गोरखपुर और बस्ती जिले में ही नहीं बल्कि भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। आईजी ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में नारेबाजी और पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद से सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्धों की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ सख्ती बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। जिले के होटल समेत अन्य जगहों पर पुलिस जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसी अपने ढंग से कार्य कर रही हैं। नेपाल के सीमावर्ती गांवों में गस्त बढ़ा दी गई है। बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग, शोहरतगढ़-खुनुवा मार्ग, इटवा से देवी पाटन मार्ग पर हर आने-जाने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा परखी गयी

नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद मंदिर, एयरपोर्ट समेत सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भारत से नेपाल आने-जाने वालों की गहन तलाशी ली जा रही है। इसी बीच गुरुवार को जिला पुलिस ने खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था परखी।गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने मंदिर समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। आज पुलिस ने खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ते के साथ मंदिर और एयरपोर्ट परिसर की गहनता से जांच पड़ताल की। रामनवमी और अन्य त्योहारों के मद्देनजर भी पुलिस विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। गोरखनाथ मंदिर और एयरपोर्ट के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: