UP Live

बलिया में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा, करंट लगने से नौ झुलसे, एक की मौत

हादसाः 11 हजार वोल्ट तार खिंचने में आया करेंट , गांव से लेकर अस्पताल तक मचा कोहराम, बिजली कर्मचारी फरार .

बिल्थरारोड (बलिया)ः बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत फरसाटार गांव में 11 हजार वोल्ट का तार ग्रामिणों से खिंचवाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक तार में आए करेंट से तार खींचने में लगे नौ ग्रामीण बुरी तरह से झुसल गए। जबकि एक किशोर की मौत हो गई। तार खींचने में अधिकांश गांव के युवा व किशोर ही शामिल थे जबकि विभागीय कर्मचारी दूर खड़ा होकर तार खिंचने में लगे थे। हादसे के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। जबकि मौके पर मौजूद बिजली विभाग के संविदा वाले कर्मचारी और प्राइवेट लाइनमैन फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज हेतु सीयर सीएचस पहुंचवाया। जहां चिकित्सकों ने बिजली से झुलसे गौतम कुमार पुत्र सुरेश (32), प्यारे लाल पुत्र श्यामू प्रसाद (33), अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय मुखलाल (12), महातम कुमार गौतम पुत्र परशुराम (30), अमित कुमार पुत्र सरजू प्रसाद (15), आदित्य कुमार पुत्र बनारसी प्रसाद (14), करन कुमार पुत्र परशुराम (17), इंद्रजीत कुमार पुत्र जगलाल (21), प्रिंस कुमार पुत्र अशोक (15) का इलाज शुरु कर दिया। जबकि सत्या कुमार पुत्र बनारसी (14) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उभांव इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह, सीयर चैकी इंचार्ज आरके सिंह पुलिस बल के साथ घायलों के इलाज में लगे रहे। वहीं हादसे के शिकार घायल व मृतक के परिजनों की चित्कार से सीयर अस्पताल का माहौल पूरी तरह से गमगीन रहा।

ग्रामीणों की मानें तो गांव में पैसा वसूली के लिए बिजली विभाग के लाइनमैन कई महीनों से टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट का तार ठीक नहीं कर रहे थे। सोमवार को गांव के युवकों ने चंदा लगाकर लाइनमैन को देने के लिए ₹800 इकट्ठा किया था, बावजूद विभाग के लाइनमैन मौके पर स्वयं खड़े थे और गांव के लड़कों से ही बिजली का तार खिंचवा रहे थे। इस बीच उक्त बिजली का तार गांव से गुजर रहे दूसरे 11 हजार वोल्ट के तार में सट गया और करंट लगने से मौके पर ही 10 लोग बेहोश हो गए इनमें से एक युवक की मौत हो गई।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: