Breaking News

गाजीपुर की बेटी का सर्वश्रेष्ठ मिश्रित उपयोग विकास के लिए लंदन में सम्मान

गाजीपुर । जनपद की बेटी आर्किटेक्ट अफशीन खान को एशिया प्रशांत के सर्वश्रेष्ठ मिश्रित उपयोग विकास के लिए लंदन में सम्मानित किया गया है। अफशीन खान वर्तमान समय में श्रीलंका की राजधानी कोलम्बों में आने वाले द-वन प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन मैनेजर के रुप में काम कर रही हैं।इस परियोजना में सात सितारा होटल, निवास कार्यालय और खुदरा के साथ-साथ पांच मिलियन वर्ग फुट के साथ तीन लंबा टावर में बनना हैं। अफशीन खान ने बताया कि यह पुरस्कार अंतर-राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त करने वाले अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर अपनी परियोजना का बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। मैं इसे प्राप्त करके बहुत प्रसन्न हूं।

उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान है। एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को विकास की गति दे सकती है। महिलाओं में जितना त्याग, समर्पण और काम करने की लगन होती है उतना किसी में नहीं होती है। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए बालिकाओं का शिक्षित होना आवश्यक है। अफशीन खान गाजीपुर जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अबु फखर खन की बेटी हैं।इस सम्मान से गौरवांवित होते हुए अबु फखर खान ने बताया कि यह पूरे जनपद के लिए फक्र की बात है कि गाजीपुर की बेटी ने जिले का पताका लंदन में फहराया है। अफशीन खान शुरु से ही पढ़ने में मेधावी छात्रा थी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: