गाजीपुर : उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गंगा नदी में फेंकने के आरोपी चार बाल अपचारी और एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक एवं नगर क्षेत्राधिकारी सैदपुर की अगुवाई में 14 मार्च को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले चार बाल अपचारी व एक अभियुक्त को माहपुर स्टेशन जाने वाले मार्ग पर माहपुर नहर पटरी तिराहे से गिरफ्तार किया गया।(वार्ता)