Site icon CMGTIMES

बालाघाट में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट : गौरीशंकर बिसेन

गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट । कोविड-19 मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिल सके, इसके लिए प्रथम प्राथमिकता पर शासकीय जिला अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से विधायक गौरीशंकर बिसेन द्वारा राशि दी जाएगी।

तत्संबंध में संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को आदेश दिया जा चुका है। वहीं स्थान भी निर्धारित कर दिया गया है। प्लांट के लिए राशि का प्रबंध बालाघाट विधायक निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि और अन्य मदों से किया जाएगा। जिससे यहां अतिशीघ्र ही आक्सीजन प्लांट लग जाएगा और जरूरतमंदों को इसका विशेष लाभ होगा। उक्ताशय की बात कहते हुए श्री बिसेन ने कहा कि हम किसी भी हालत में ज़िले वासियों को कोरोना से मुक्त करवाएंगे। यही हमारा और हमारी सरकार का जनसंकल्प है।

लालबर्रा महाविद्यालय छात्रावास में प्रारम्भ होगा कोविड केयर सेंटर :-
इसके साथ ही विधायक गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा के नियंत्रण में कोविड-19 मरीजों को तत्काल उपचार क्ले लिए ऑक्सीजन युक्त 25 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर लालबर्रा महाविद्यालय छात्रावास भवन में जल्द ही प्रारंभ होगा। जिसका कल प्रदेश के पूर्व मंत्री व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने स्थल का निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने स्वास्थ्य और संबंधित अमले को फौरन आवश्यक तैयारी करने की बात कही। इसी कड़ी में विधायक बिसेन ने कहा हम हर मुमकिन कोशिश कर आमजन को कोरोना के संकट से बचाएंगे। इसके लिए आगे भी निरन्तर सार्थक प्रयास जनहित में जारी रहेंगे।

Exit mobile version