Site icon CMGTIMES

हत्या व लूटकांड में लापरवाही बरतने पर गौरीबाजार थानाध्यक्ष व सिपाही निलंबित

देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर हुई दिनदहाड़े हत्या व लूटकांड में लापरवाही बरतने के आरोप मे पुलिस अधीक्षक डाँ.श्रीपति मिश्र ने शनिवार की देर शाम को गौरीबाजार थानाध्यक्ष अश्वनी राय एवं बैंक ड्यूटी पर तैनात सिपाही बुलंद यादव को निलंबित कर दिया है।
दिनदहाड़े हुई हत्या व लूटकांड के इस मामले में पुलिस 20-25 लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने एसओजी प्रभारी गिरिजेश तिवारी को गौरीबाजार का थानाध्यक्ष बनाया है। पुलिस को इस घटना में लोकल के बदमाशों के शामिल होने का यकीन है। हत्या व लूट के इस मामले में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। पुलिस पुर्वांचल के गोरखपुर, आजमगढ, कुशीनगर, बलिया के बदमाशों का ब्यौरा खंगाल रही है।

Exit mobile version