Crime

गैंगेस्टर हनी के भवन पर दूसरे दिन भी चला हथौड़ा,भारी फोर्स मौजूद

वाराणसी। वरुणापार का शातिर अपराधी व गैंगेस्टर अभिषेक उर्फ हनी के अवैध भवन पर प्रशासन का हथौड़ा दूसरे दिन भी चला।इस दौरान वीडीए अधिकारियों संग भारी फोर्स मौजूद रही। माफियाओं के खिलाफ जारी प्रदेश सरकार की मुहिम में सोमवार को वाराणसी प्रशासन ने उक्त गैंगेस्टर के अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाया था। कैंट थाना के खजूरी मोहल्ला स्थित अहिराना गली में वीडीए, जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गैंगेस्टर अभिषेक उर्फ हनी के दो मंजिल मकान को ध्वस्त करने की करवाई आज सुबह फिर शुरू हुई तो हनी के पिता अनिल सिंह के कुछ करीबी फिर विरोध करने पहुंच गए लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी।

बता दें कि गैंगस्टर अभिषेक सिंह उर्फ हनी पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें केवल कैंट थाने में ही 19 मुकदमें दर्ज हैं। खजूरी स्थित एस-8/441 बी-1 मकान में वह अपने पिता अनिल सिंह और माता मंजू के साथ रहता था।आजकल वह जेल में निरुद्ध है लेकिन सूत्र बताते है कि जेल में रहकर भी वह रंगदारी, हत्या जैसे साजिश रचता रहता है।अवैध असलहा सप्लायर के तौर पर भी उसकी अक्सर चर्चा रही तो वह आजकल मुख्तार का भी मोहरा बन कर उभरा था। हाल ही में चौकाघाट (जैतपुरा) के दोहरे हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।

उक्त भवन बिना वीडीए की परमिशन के निर्माण कराए जाने पर नोटिस जारी हुई थी।बाद में उसके ध्वस्तीकरण का आदेश आ गया। बताया गया कि दोनों मंजिल पर कुल लगभग10कमरे व किचन के अलावा कई लेट्रिन बाथरूम है। संकरी गली में जेसीबी से ध्वस्तीकरण सम्भव न होने पर उसे मैनुअल ढंग से तोड़ा जा रहा।कल ऊपर की मंजिल का छत तोड़ा गया था। आज सभी कमरों को ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई । इधर घर मे मौजूद हनी के परिजनों ने अन्यत्र ठिकाना बना कर कल ही घर खाली कर दिया है। वीडीए के परमानन्द व अन्य अधिकारियों का कहना था कि यहां भू प्रयोग का खुला उल्लंघन हुआ है। ऐसे में पूरी बिल्डिंग ढहाने तक कार्रवाई जारी रहेगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: