Site icon CMGTIMES

अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रही युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म

सांकेतिक तस्वीर

झांसी । उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में 18 वर्षीय युवती से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। युवती का आरोप है कि जब वह अपनी शादी के लिए निमंत्रण पत्र बांटने जा रही थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया और तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसे एक राजनीतिक दल के नेता के पास ले गया और बाद में उसे मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक गांव में किसी और के साथ रहने के लिए मजबूर किया।टहरौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज सिंह ने बताया कि एक युवती द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ अपने अपहरण और दुष्कर्म की शिकायत की गई, जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवती का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।(वीएनएस)

Exit mobile version