Site icon CMGTIMES

पुलिस मुठभेड़ में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

औरैया । जनपद में एसओजी व अछल्दा थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसको लेकर थाना अछल्दा में पीड़ित के पिता ने दर्ज कराए गए।मामले में बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री को गांव के ही गौरी पुत्र आशुतोष, नौपली उर्फ देवेश कुमार पुत्र आशुतोष तथा कुलदीप पुत्र विजयपाल जबरदस्ती उठाकर ले गये थे तथा उनके द्वारा मेरी पुत्री का सामूहिक बलात्कार किया गया।पुलिस अधीक्षक ने एसओजी व थाना अछल्दा की संयुक्त टीमों का गठन कर उक्त घटना में वांछित अभियुक्तगणों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये थे रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्तगण कुलदीप व गौरव नहर पटरी ग्राम तुर्कपुर से आ रहे है।

इस सूचना पर गठित संयुक्त टीमों द्वारा सघन वाहन चेकिंग के माध्यम से अभियुक्तगणों की मोटरसाइकिल को रोका गया तो उपर्युक्त अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसके बचाव में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। फलस्वरूप गोली अभियुक्त कुलदीप के दाहिने पैर में जा लगी, जिसे उपचार हेतु सीएचसी अछल्दा में भर्ती किया गया है। दूसरे अभियुक्त गौरव को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामद नाजायज तमंचे व पुलिस टीम को जान से मारने की नियत के सम्बन्ध में पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।घटना में वांछित अन्य तीसरे अभियुक्त देवेश कुमार उर्फ नौपली की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर अछल्दा क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदाबाद रोड से गिरफ्तार किया गया।उक्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।(हि.स.)

Exit mobile version