वाराणसी। एसटीएफ वाराणसी इकाई को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। सिगरा थाना क्षेत्र के चर्च कॉलोनी से ब्रांडेड दवा के नाम पर नकली दवा का भंडारण करने वाला गैंग सरगना बुलंदशहर के सिकंदराबाद निवासी अशोक कुमार को सिगरा थाना क्षेत्र के चर्च कॉलोनी से दबोचा गया। बरामद दवाओं की कीमत सात करोड़ से ज्यादा रुपये से ज्यादा आंकी गयी। पूछताछ में सामने आया कि इन दवाओं की सप्लाई पूर्वांचल समेत दूसरे प्रदेशों में होती थी।
एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टैंड के पीछे चर्च कॉलोनी में हिमांचल प्रदेश की ब्रांडेड कंपनी की नकली दवा की सप्लाई करने वाला सरगना आशोक कुमार मौजूद हंै। उक्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने सहायक आयुक्त औषधि मंडल नरेश मोहन, ड्रग इंस्पेटक्टर एके बंसल, संजय दत्त और चंद्रशेखर के साथ छापेमारी की और मौके से दबोचा।