लॉकडाउन में पूरी तरह सुनसान भलुअनी बाजार

भलुअनी (देवरिया) । प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में बरती जा रही सख्ती की वजह से भलुअनी बाजार पूरी तरह बंद रह रहा है । बाजार में पूरी तरह सन्नाटा छाया दिखायी दे रहा है, ना तो लोग आते जाते दिख रहे हैं ना ही एक भी दुकानें खुल रहीं हैं । दिन भर कर्फ्यू जैसा माहौल दिख रहा है, जिन्हें बहुत आवश्यक कार्य है वही इक्का दुक्का लोग बाजारों में दिखायी दे रहें हैं । क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुये लोग लॉकडाउन को सफल बना रहे हैं । पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में ड्यूटी निभाते हुये लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है जो भी लोग बिना मास्क व बेवजह घूमते हुये पाये जा रहें हैं उन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से दण्डित भी किया जा रहा है । लॉकडाउन की वजह से छोटे छोटे दुकानदारों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, दिन पर दिन बढ़ रहे लॉकडाउन से दुकानदारों की स्थिति दयनीय होती जा रही है । रविवार को बरहज तहसीलदार बंशराज राम ने निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकानें खुली पाये जाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करते हुये पाये जाने पर कुछ दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुये आगे से ऐसी गलती ना करने की हिदायत देते हुये छोड़ा । तहसीलदार ने कहा की आगे अब जो भी लोग नियमों का पालन नही करते हुये पकड़े जायेंगे उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी । कोरोना वायरस के रूप में फैली महामारी के बीच देवरिया जिले में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चलते देवरिया जिला भी ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है । जिससे अब मिलने वाली छूट की सम्भावना भी समाप्त हो गयी है, अभी जिले में करीब 30 लोंगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जो राहत की बात है फिर भी अभी कुछ और मरीजो के पाजिटिव आने की आशंका के बीच लॉकडाउन को और भी सख्त कर दिया गया है ।