Health

1 मार्च से वैक्सीनेशन का दूसरा फेज- जानिये सभी महत्वपूर्ण सवालों को

पहली मार्च से देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। देश में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों और 45 साल के ऊपर के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें इस फेज में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि ‘दूसरे फेज में प्राइवेट सेंटर पर भी वैक्सीन दी जाएंगी।’ दूसरे फेज के दौरान वैक्सीनेशन का प्रोसेस और इनसे जुड़े महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।

1) दूसरे फेज में किसे दी जाएगी कोरोना वैक्सीन?

दूसरे फेज में वैक्सीन सिर्फ उन हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जाएगी जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है। इनके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग 45 साल से ऊपर के लोग, जो किसी कोमोर्बिडिटी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी।

2) दूसरे फेज में कितने केंद्रों पर लगेंगी वैक्सीन?

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में होगा।

3) वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे रजिस्टर करें?

दूसरे चरण में खुद रेजिस्ट्रेशन करवाने का सिस्टम उपलब्ध रहेगा। जिसे वैक्सीन लगनी है, उसे Co-Win 2.0 नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी और खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर करवाना होगा।

4) लोगों के लिए कौन सी वैक्सीन उपलब्ध होगी?

भारत के ड्रग रेगुलेटर ने अबतक दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है- भारत बायोटेक की Covaxin और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield. यही दोनों वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट दोनों सेंटरों पर उपलब्ध होंगी।

5) एक राज्य का इलेक्शन कार्ड होने पर क्या व्यक्ति दूसरे राज्य में वैक्सीनेशन लगवा सकता है?

सरकार देश के किसी भी राज्य में वैक्सीनेशन का विकल्प दे रही है। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति गुजरात का है और वह अगर दिल्ली में जॉब करता है, तो वो दिल्ली में भी वैक्सीन लगवा सकता है।

6) अभी तक देश में कितने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं?

देश में अबतक एक करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। एक करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि हासिल करने में भारत को महज 34 दिन लगे हैं।

7) जो बुजुर्ग टीकाकरण केंद्र तक नहीं जा सकते हैं, वो क्या करें?

जो बुजुर्ग टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए उपयुक्त इंतजाम किए जाएंगे। ऐसे लोगों को स्थानीय वॉलेंटियर्स या गांव के लोगों की मदद से वैक्सीन दी जाएगी। ऐसे बुजुर्गों को वैक्सीन सेंटर तक लाने-ले जाने का भी इंतजाम किया जा रहा है।

8) क्या आरोग्य सेतु ऐप से भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?

अभी इस पर भी काम चल रहा है कि कोविन और आरोग्य सेतु दोनों ऐप पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध हो। अगर ऐसा होता है तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचित किया जाएगा। हां, अगर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कोविड दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं,

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को मार्च माह के लिए कोविड दिशानिर्देश के तहत राज्यों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने की अपील की है ताकि कोरोना महामारी से पार पाया जा सके। हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से आज जारी दिशानिर्देशों में कुछ नया नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि सक्रिय और नए कोविड​​-19 मामलों गिरावट के बावजूद महामारी पर काबू पाने के लिए निगरानी, ​​नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 27 जनवरी को जारी दिशानिर्देशों में अपनाए गए दृष्टिकोण के तहत निगरानी, रोकथाम और दिशानिर्देशों व मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन जरूरी है। साथ ही कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन और प्रबंधन पहले की ही तरह महत्वपूर्ण है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: