बलिया:करोड़ों का जालसाज फरार, मिल और घर पर बैंक ने चस्पा किया नोटिस
- एसपी के निर्देश पर 2.59 करोड़ के जालसाजी का मुकदमा दर्ज
- गांव से लेकर गैर प्रांत तक के लोगों का करोड़ों का है बकायेदार
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार निवासी जालसाज ने गांव से लेकर गैर प्रांत तक के दर्जनों लोगों को अपने जालसाजी का शिकार बनाया। दर्जनों किसानों, व्यापारियों और बैंक का करोड़ा रुपया लेकर आरोपी जालसाज फरार हो गया। अब उसके घर एवं मिल पर ताला लटका है और सभी लोग फरार है। बैंक ने भी अपनी बकायेदारी को लेकर चार अलग अलग नोटिस चस्पा किया है। जबकि बिहार के कारोबारी के शिकायत के मामले में बलिया एसपी के निर्देश के बाद उभांव थाना पुलिस ने करीब 2.59 करोड़ के जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिहार के औरंगाबाद चपरी ओबरा निवासी पीड़ित चंदन कुमार के अनुसार वह किसानों से धान खरीदकर मिलर तक पहुंचाने का कारोबार करता है। इसी के तहत उसने फरसाटार निवासी अबरार इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अबरार अहमद के मिल पर करीब 35 ट्रक धान बिहार से पहुंचाया ,लेकिन उसका करीब 2 करोड़ 59 लाख का भुगतान नहीं किया गया। पीड़ित के लिखित तहरीर के आधार पर पूरे धान की ठगी करने में अबरार अहमद के साथ ही उसकी मां शहजादी अहमद एवं साथी टीपू अहमद को भी आरोपी बनाया गया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।