National

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिन भर रखेंगे उपवास

नई दिल्ली । केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सद्भावना दिवस मनाएंगे। इस मौके पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसान उपवास भी रखेंगे। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने देश के लोगों से किसानों के साथ जुड़ने की अपील की है।

इस दौरान किसान नेताओं का केंद्र सरकार की तरफ गुस्सा भी नजर आया। उन्होनें भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस किसान आंदोलन को नष्ट करने की सत्ताधारी भाजपा की साजिश अब सामने आ गई है। दूसरी ओर गाजीपुर सीमा से किसान नेता राकेश टिकैत की वीडियो सामनें आने के बाद प्रमुख प्रदर्शन स्थलों गाजीपुर, सिंघु और टीकरी में आंदोलनकारियों की संख्या बढ़ रही है।

भारतीय किसान यूनियन के नेता युधिष्ठिर सिंह का कहना है की हमें इन (भाजपा) लोगों से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने पर व्याख्यान की जरूरत नहीं है। यहां बैठे अधिकांश किसानों के अपने बच्चे सीमाओं पर देश के लिए लड़ रहे हैं। वोे आगे कहते हैं कि सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन को दबाने की कोशिश ने इसे और तेज कर दिया है क्योंकि कल रात की घटना के बाद से और अधिक लोग आंदोलन में शामिल हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भाजपा सरकार अब चल रहे शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को सांप्रदायिक रंग दे रही है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: