Site icon CMGTIMES

उल्हासनगर में 5 मंजिली इमारत का स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत

मुंबई । मुंबई से सटे ठाणे जिले के उल्हासनगर में गुरुवार को दोपहर पांच मंजिली इमारत का स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के थे।उल्हासनगर नगर निगम के कर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है।

उल्हासनगर नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर ने पत्रकारों को बताया कि पांच मंजिली इमारत मानव टॉवर 25 साल पुरानी है। इमारत जर्जर हालत में थी। इस वजह से इसे खाली करवा दिया गया था, लेकिन इमारत की तीसरी मंजिल पर धनवानी परिवार और अन्य लोग रह रहे थे। आज दोपहर में चौथी मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया। इस दुर्घटना में धनवानी परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गयी।मृतकों की पहचान रेणु धनवानी (55), धौलदास धनवानी(58), प्रिया धनवानी (24) और सागर ओचानी (19) के रूप में हुई है। (हि.स.)

Exit mobile version