Site icon CMGTIMES

डंपर की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, चार अन्य घायल

news

रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के देवनगर थाना क्षेत्र के सागर रोड पर आज सुबह एक डंपर की टक्कर से कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि जिले के किशनपुर-आमखेड़ा गांव के पास कार और डंपर में हुए भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। यह सभी लोग अपने रिश्तेदार से मिलने सीहोर जिले के सलकनपुर जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों की पहचान की जा रही है।(वार्ता)

Exit mobile version