Crime

किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत, छह घायल

बस-ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत.स्कॉर्पियो-बोलेरो की टक्कर में 2 दोस्तों की मौत

किशनगंज : बिहार में किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में रविवार को स्कार्पियो और डंपर के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पेटभरी गांव के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327ई पर स्कॉर्पियो और डंपर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।सूत्रों ने बताया कि घायलों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।(वार्ता)

बस-ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत

पाटन । गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार की सुबह एक सरकारी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। मृतकों में बस और ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं। बस आनंद से कच्छ के रापर जा रही थी। सुबह करीब 4.30 बजे राधनपुर से करीबन 7 किलोमीटर दूर सांतलपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

स्कॉर्पियो-बोलेरो की टक्कर में 2 दोस्तों की मौत

बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेंर में हुए एक भीषण सड़क हादस में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की। इस घटना बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त स्कॉर्पियो में सवार होकर बीती रात 11 बजे के करीब गांव जा रहे थे। इस दौरान शहर के लालानियों की ढाणी के पास बाईपास (रिंग रोड़) पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो के अचानक ब्रेक लगा दी। बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो पलट गई और दोनों दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।(वीएनएस)

आपदा पीड़ितों के लिए संकट मोचक बने सीएम योगी, बचायी हजारों की जान

ट्रम्प पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं:मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button