Site icon CMGTIMES

बस खाई में गिरने से चार की मौत, कई घायल

news

सांकेतिक फोटो

इडुक्की : केरल सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस सोमवार तड़के पुल्लूपारा के निकट खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गये।यह दुर्घटना तब हुई, जब बस मावेलिक्कारा के लोगों के एक समूह को विभिन्न स्थानों की तीर्थयात्रा पूरी करने के बाद तंजावुर से मावेलिक्कारा वापस आ रही थी। तभी बस की ब्रेक फेल हो गये और बस अनियंत्रित होकर 30 फुट गहरी खाई में गिर गयी।

इसमें सवार 34 यात्रियों में से चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान राम मोहन (51), अरुण हरि (40), संगीत (45), बिंदु नारायणन (59) के रूप में हुई है। इसके अलावा, बस में दो चालक और एक कंडक्टर सवार थे।घटना के बाद, पीरुमेदु और मुंडक्कयम से अग्निशमन बल की टुकड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया।(वार्ता)

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में नौ जवान शहीद

Exit mobile version