
सड़क हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत
आगरा : उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में सोमवार भोरत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी।पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह परिवार प्रयागराज से कुंभ स्नान के बाद कार से वापस लौट रहा था, एक्सप्रेस वे पर उनकी कार मिनी ट्रक (डीसीएम) से टकरा गई। हादसे में दिल्ली के उत्तमनगर सुभाष पार्क गली नंबर तीन निवासी ओमप्रकाश आर्या (41), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), पुत्री अहाना ( 12) और पुत्र विनायक (4) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के अंदर पूरी तरह घुस चुकी थी। कार में दंपत्ति और उनके बच्चों के फंसे शवों को निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ओमप्रकाश आर्या मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी थे।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 31 किमी माइल स्टोन के पास हुआ।बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। (वार्ता)
उत्तर प्रदेश में आए 65 करोड़ पर्यटक,पर्यटन विभाग ने वर्ष 2024 के जारी किए आंकड़े
रामलला ने तोड़े पुराने रिकार्ड, 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या