कारोबारी से लूट में चार गिरफ्तार,लूट की रकम, बाइक और पिस्टल बरामद

पिंडरा। सिंधोरा थानाक्षेत्र अंतर्गत चार दिन पहले कारोबारी से हुई लूट का सिंधोरा पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने लूट में शामिल चार बदमाशों को दबोचा साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक और पिस्टल समेत नकदी बरामद की। आगे की कार्रवाई में सभी को जेल भेजा गया। सीओ अभिषेक पांडेय ने बताया शराब व्यवसायी राधेश्याम उर्फ पिंटू जायसवाल निवासी डुबकिया चौबेपुर घर से अपनी शराब की दुकान खालिसपुर, मीराशाह, ओदार बाजार से पैसा कलेक्ट बैंक में जमा करने जा रहा था। इस बीच दीनदासपुर के पास बाइक सवार कुछ लड़के पहुंचे और कारोबारी से असलहा के दम पर 2.70 लाख की लूट की। सीसीटीवी, सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर हिरामनपुर स्थित ईदगाह के पास से दबोचा।

अभियुक्तों की पहचान इन्द्रजीत उर्फ ईन्दल यादव, राधेश्याम उर्फ राधे यादव, आशीष जायसवाल और संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू के तौर पर हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि थाना फूलपुर अन्तर्गत खालिसपुर रेलवे फाटक के पास देशी शराब बीयर अग्रेंजी दुकान के पास ही संजय कुमार गुप्ता उर्फ गोलू गुप्ता की किराना की दूकान है। संजय गुप्ता व आशीष जायसवाल मित्र है। संजय गुप्ता ने आशीष को बताया कि देशी शराब के ठेकेदार के आसपास क्षेत्र में कई दूकाने है। रोजाना पैसे कलेक्ट कर वह घर जाता है। इसके बाद कारोबारी को लूटने की योजना बनाई इसमें दो अन्य साथी को साथ में लिया ताकि घटना को आसानी से अंजाम दे सके। योजना के मुताबिक 4 मई को इन्दल यादव ,राधेश्याम यादव , आशीष जायसवाल ने मूंह से गमछा ढककर सुन-सान जगह देखकर कारोबारी को रोका और लूट की घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बैद्यनाथ सिंह, क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक इन्दुकान्त पाण्डेय, श्यामधर विन्द, अमित कुमार यादव, अजीत कुमार मिश्रा, आशीष श्रीवास्वत समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Exit mobile version