Site icon CMGTIMES

बैरियाखाड़ी में रखी गयी निलकंठ महादेव मंदिर की नींव

दुद्धी, सोनभद्र- प्रकृति के सुरम्य वादियों में अवस्थित बैरियाखाड़ी मल्देवा में सोमवार को भक्तों द्वारा भगवान नीलकंठ महादेव मंदिर की नींव धूमधाम से रखी गयी। मंदिर निर्माण समिति के अगुआ डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, प्रधान सीता देवी,प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, राजेश्वर बाबू राजू आढ़ती समेत दर्जनों भक्तों ने विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की नींव रखी। मंदिर भूमि पूजन में विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. लवकुश प्रजापति ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की आराधना की और उनसे निर्विघ्न मंदिर निर्माण का आशीष मांगा।

राजेश्वर बाबू एवं निरंजन जायसवाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस मनोरम व दिव्य स्थल पर भगवान नीलकंठ के मंदिर निर्माण की प्रेरणा मिली है।भक्त द्वय ने सभी जनों से मंदिर निर्माण में तन,मन व धन से सहयोग की अपील की। वहीं डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यहां प्रकृति का अद्भूत नजारा है, जो बरबस ही शिवभक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां नीलकंठ महादेव के भव्य मंदिर निर्माण की नींव आज रखी गयी है।जो इस धर्म नगरी के लिए एक पहचान स्थापित करेगी। उन्होंने इसमें हर भक्तजन से अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग की अपील की है।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर जायसवाल, पूर्व उप प्रधान जय नारायण जायसवाल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version