
Crime
बलात्कार के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा दोषी करार
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को बलात्कार के एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को दोषी करार दिया है।शासकीय अधिवक्ता दिनेश चंद्र पांडे ने बताया कि ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एमपी-एमएलए अदालत ने सामूहिक बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया है जबकि जबकि उनके बेटे विष्णु मिश्रा और पोते ज्योति उर्फ विकास मिश्रा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अदालत शनिवार को पूर्व विधायक की सजा का निर्धारण करेगी। (वार्ता)