Site icon CMGTIMES

शादी के नाम पर जालसाजी , मुकदमा दर्ज

news

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के विकास प्राधिकरण कॉलोनी में रहने वाली कलावती सिंह की तहरीर पर आजाद नगर सेक्टर 2 औद्योगिक नगर गोरखपुर के रहने वाले अनिल कुमार सिंह उसकी मां लीलावती सिंह एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 406 420 लंका थाने में दर्ज किया गया।

कलावती का आरोप है कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए आॅनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। जिसके बाद गोरखपुर का रहने वाला अनिल सिंह खुद को रेलवे कर्मचारी फोन कर बताया और अपने पिता बिरेंद्र सिंह से बात कर कराया। बातचीत आगे बढ़ने पर कलावती गोरखपुर जाकर उसके परिजनों से बातचीत की और शादी का डेट तय हो गया।

बीते साल अगस्त 2022 में सामने घाट स्थित वैली आफ फ्लावर मैरिज लॉन मैं बारात आई। शादी का रस्म चल रहा था तभी एक युवती पहुंची और हंगामा करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। जिसके बाद पता चला कि युवक पहले से शादी शुदा है और साल 2018 में उससे मुकदमा चल रहा था। पहली शादी को छीपा कर वह दूसरी शादी रचा रहा था।

Exit mobile version