Site icon CMGTIMES

हिन्दू परिवारों पर जबरन बनाया जा रहा धर्मांतरण का दबाव…

धर्मांतरण

कानपुर । उत्तरप्रदेश के कर्नलगंज में चार दिन पहले छेड़खानी के विरोध में दो समुदायों के बीच हुए जोरदार हंगामे के बाद अब इलाके में दहशत का माहौल है। दरअसल आरोप है कि यहां रह रहे 10 हिंदू परिवारों पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अब हिंदू परिवारों ने कहा कि वे इलाके में स्थित अपने घरों को बेचकर पलायन करने की योजना बना रहे हैं।

बता दें कि हिंदू परिवारों ने घरों पर बिकाऊ की तख्ती लटका दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाया और सुरक्षा का भरोसा दिया। वहीं दूसरी तरफ अराजक तत्वों को हिदायत देकर उनके घरों के बाहर नोटिस चस्पा दिया गया है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा है कि सभी को परिवारों को सुरक्षित रहने का पूरा अधिकार है। आसपास अलग समुदाय के रहने वाले लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस-पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

Exit mobile version