UP Live

दीपावली व धनतेरस से पहले खाद्य विभाग ने की बड़ी कार्यवाही

रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस के साथ लाइसेंस किया जा रहा है निरस्त- डॉ. सुधीर कुमार सिंह

गोरखपुर : दीपावली व धनतेरस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त(द्वितीय) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में कार्य करते हुए मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने खजांची चौराहे के फ्रेश पिक रेस्टोरेंट में छापेमारी की कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट के तेल, मसाला, सॉस व अन्य सामग्री टीम को मिला। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक्सपायरी डेट के सामग्री को जब्त करके नष्ट की कार्रवाई की गई है। तेल, मसाला, सिरका, सॉस के नमूने संग्रहित का प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा जा रहा है।

सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहार के दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है दशहरा पर्व पर 52 और दीपावली व धनतेरस पर्व पर 28 नमूने संग्रहित किए गए कुल मिलाकर 80 नमूने अब तक संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया है। जाँच उपरांत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी । आज खजांची चौराहे पर फ्रेश पिक रेस्टोरेंट पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है यहां पर एक्सपायरी डेट के मसाला, तेल सॉस व अन्य समान मिले हैं जिन्हें जब्त करके नष्ट की कार्रवाई की जा रही है और दुकानदार को कारण बताओं नोटिस के साथ लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है।

उपभोक्ताओ से अपील की खाद्य सामग्री की खरीद व सेवन करते समय उसकी शुद्धता की परख अवश्य कर ले क्योंकि आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। त्योहार के समय खपत बढ़ जाती है इसलिए मिलावट की भी संभावना बढ़ जाती है। रंगीन मिठाई खाने से परहेज करें, घर का सामान ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें, अगर खाने पीने के समान में असहज महसूस करें तो विभाग को सूची जरूर करें इससे उस प्रतिष्ठा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button