NationalPolitics

पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की चर्चा दबंगों और दंगाें के लिये होती थी-मोदी

समाजवादी पार्टी (सपा) पर दंगाइयों और माफिया तत्वों को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि खुद को कानून से बड़ा समझने की भूल करने वाले माफियाओं और दंगाइयों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने पांच वर्षों के मौजूदा कार्यकाल में कानून का मतलब समझा दिया है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अपनी पहली वर्चुअल रैली में सोमवार को मोदी ने विशेष तौर पर सपा को निशाने पर रखा वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर सराहना की।

उन्होने कहा कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश की चर्चा दबंगों और दंगाें के लिये होती थी। यहां दबंग और दंगा ही कानून थे। व्यापारी खुलेआम लुटता था। बहन बेटियां घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिम के लोग कभी नहीं भूल सकते जब मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जल रहा था और दूसरी ओर सरकार उत्सव मना रही थी।उन्होने कहा कि गरीब,दलित,वंचित और पिछड़ों की जमीन और दुकान पर अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। पलायन की आये दिन खबरें आती थी। अपहरण,डकैती और रंगदारी ने मध्यम वर्ग और व्यापारी को तबाह कर दिया था। 2017 में सत्ता में आयी योगी सरकार प्रदेश को ऐसे भयावह हालात से बाहर निकाल कर लायी है। यह मामूली काम नहीं है। आज यूपी के किसान,कर्मचारी,व्यापारी और माता बहनों बेटियाें सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा “ जो माफिया खुद को कानून से बड़ा मानते थे। भाजपा सरकार ने उन्हे कानून का मतलब समझा दिया है। ऐसे अराजक तत्व मौजूद चुनावी माहौल में पूरी ताकत लगा रहे है कि किसी भी तरह ऐसी सरकार को सत्ता में वापस लायें कि उन्हे गुंडागर्दी करने अवसर फिर से मिल सके। ”उन्होने कहा “ हम यूपी में बदलाव के लिये खुद को खपा रहे हैं जबकि वो बदला लेने के लिये ठान कर बैठे है। ऐसी पार्टी ने जिनको टिकट दिया है उनकी भाषा,इतिहास और कारनामे इसका सबूत है। बदला लेना ही उनकी सोच रही है मगर उत्तर प्रदेश के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सतर्क है। यूपी की जनता पुराने दिन वापस नहीं चाहती है। बदला लेने वालों के बयानों काे उसने ठान रखा रखा है कि पहले से भी ज्यादा मतों से भाजपा को विजयी बनायेंगे। हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी देखकर यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने आ रही है।”

मोदी ने कहा कि फर्स्ट टाइम वोटर तो उत्साह और उमंग से भरे हुये है। वह खुलकर भाजपा के साथ है। पहली बार वोट डालने जाने वाले सब समझ रहे है। सत्ता खोेने के अंधविश्वास के कारण जो युवाओं के भविष्य के प्रतीक नोएडा आने से कतराते हों, वह युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकते है। कोरोना से निपटने के लिये भारतीय वैज्ञानिकाें पर टीके पर जिन्हे विश्वास नहीं है , वह युवाओं की भावनाओं का सम्मान कैसे कर सकते हैं। अपनी विरासत पर गर्व करने और ज्ञान विज्ञान आधुनिकता को बचाने का काम भाजपा ही कर रही है और कर सकती है।

इस वर्चुअल रैली को ‘जन चौपाल’ का नाम दिया गया था जिसमें सहारनपुर,बागपत,मुजफ्फरनगर,गौतमबुद्धनगर और शामली जिलों के 49 हजार लोग बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जुड़े जबकि अन्य क्षेत्रों में भाजपा समर्थक टीवी और अन्य माध्यमों से प्रधानमंत्री का संबोधन देखा और सुना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा से और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से रैली में जुड़े।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: