CrimeNational

बाराबंकी मार्ग दुर्घटना में पांच लोगों की मौत,वाहन छोड़कर भागा चालक

बाराबंकी, (उत्तर प्रदेश) । बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को बेकाबू पिकअप ने दो मोटर साइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में दुख जताया है।

क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मसौली थाना क्षेत्र स्थित मलौली गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो मोटर साइकिल पर सवार में पांच युवकों को पीछे से जोरकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी मोटर साइकिल पर बैठे युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। मौके पर ही चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। घटना की जानकारी पर एएसपी, क्षेत्राधिकारी समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों की पहचान शुरू कर दी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बाराबंकी सड़क हादसे में मरने वालों में तीन युवकों की पहचान हो सकी है। मृतकों में कन्हौली निवासी दीपक (28), अभिषेक गौतम (23), शिवकरण गौतम (32) हैं और दो अन्य की पहचान करायी जा रही है। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: