Site icon CMGTIMES

गोरखपुर: हादसे में दो बच्चों सहित पांच की मौत

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैन्ट थाना क्षेत्र के मोहददीपुर इलाके में दो बाइकों की आमने सामने की भिडन्त में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गयी है तथा एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।पुलिस ने आज बताया कि कैन्ट थाना क्षेत्र में रूस्तमपुर निवासी मानू चौहान अपनी बाइक से शुक्रवार देर रात कुशीनगर के लिए वापस जा रहा था तभी उसकी बाइक की एक अन्य बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें मोनू चौहान (32) और सूरज (21) की मौके पर मृत्यु हो गयी।

इस बीच पीछे से आ रही एक अन्य बाइक की ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें बाइक पर सवार विक्रान्त (32) , पुत्री लाडो (04) और पुत्री परी (02) की मृत हो गयी।घायलों में विक्रांत की पत्नी निकिता (30) और उसका बेटा अंगद तथ एक अन्य चिन्मयानंद मिश्र शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि मृतको के परिजन पहुंच गये है और घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतको के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। (वार्ता)

मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोरखपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जनपद गोरखपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री  ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं ।

तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

यदाद्री भुवनगिरी : तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले के गांव जलालपुर में शनिवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से पांच युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना तड़के तब हुयी, जब कार सवार युवक हैदराबाद से भूदान पोचमपल्ली जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे तालाब में जा गिरी। इसमें पांच युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल युवक तैरकर तालाब के बांध तक पहुंचने में सफल रहा।सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को तालाब से बाहर निकाला। उन्होंने घायल युवक को भुवनगिरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।सूत्रों के अनुसार, मृतकों में हर्ष, दिनेश, वामशी, बालू और विनय के हैं। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

देवरिया में हत्यारोपी वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version