Crime

कानपुर में आग लगने से परिवार के पांच सदस्यों की मौत

कानपुर : उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के चमनगंज इलाके में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से एक दंपत्ति और उनकी तीन पुत्रियों की मृत्यु हो गयी।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि प्रेमनगर इलाके में बीती देर रात एक जूता कारोबारी दानिश की छह मंजिला इमारत में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इमारत के भूतल में जूते की फैक्ट्री थी, जबकि परिवार के मालिक और उनके भाई कासिफ का परिवार ऊपरी मंजिलों पर रहते थे। रविवार को फैक्ट्री बंद थी और कासिफ अपनी रिश्तेदारी में जाजमऊ गये थे जबकि दानिश (45) उनकी पत्नी नाजली सबा (42),बेटी सारा (15),सिमरा (12) और इनाया (7) इमारत में मौजूद थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने केमिकल के ड्रम के कारण जल्द ही विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते गैस सिलेंडर और एसी के कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गये।उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया और करीब 40 दमकल की गाड़ियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया। देर रात करीब दो बजे तीन लोगों के शव निकाले जा चुके थे जबकि तड़के आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और दो और शव झुलसी हालत में बाहर निकाल गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि इमारत के अंदर फंसे पांच लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दानिश, उसकी पत्नी नाजनीन और तीन नाबालिग बेटियों के रूप में की गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।(वार्ता)

श्रावस्ती में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसे-ईदगाह किए गए ध्वस्त

वर्ष 2025 के शुरुआती तीन महीने में 8.89 करोड़ अधिक भारतीय पर्यटक पहुंचे वाराणसी

 

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button