Site icon CMGTIMES

अमेठी में सड़क हादसा,पांच मरे,12 घायल

news

अमेठी : उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के शुकुल क्षेत्र में मंगलवार भाेर एक सड़क हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 12 से अधिक घायल हो गये।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 68.8 के पास मंगलवार सुबह लगभग तीन बजे यहा हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से सिवान की तरफ जा रही बस एक अज्ञात वाहन से पीछे से टकरा गयी। हादसे में बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।इस दौरान बस में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया जिसमें 11 लोगों का इलाज सीएचसी बाजार शुकुल में चल रहा है। एक अन्य को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। (वार्ता)

Exit mobile version