वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े पांच प्रार्थनापत्रों पर सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाब सिंह के निधन से शोक प्रस्ताव के मद्देनजर सुनवाई टल गई। कोर्ट ने अगली सुनवाई की अगली तारीख 28 फरवरी नियत की है।
लखनऊ के सत्यम त्रिपाठी, आशीष कुमार शुक्ला व वाराणसी स्थित पवन कुमार पाठक, भक्त रंजना अग्निहोत्री और भगवान आदिविश्वेश्वर, आदिविश्वेश्वर, साध्वी पूणंर्बा, आदिविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग और नंदीजी महाराज की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में पूर्व में अलग-अलग तिथियों में अर्जी दी गई है। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र में सभी ने पूजा के अधिकार की मांग की है।
अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका पर सुनवाई टली
वाराणसी। सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में सोमवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई टल गई। अब इस मामले में भी 28 फरवरी की तिथि नियत की है। इसमें ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को आदि विश्वेश्वर बताते हुए नियमित पूजा-पाठ, राग-भोग की मांग की गई है।