गाजीपुर। थाना खानपुर, कोतवाली सैदपुर व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के नौ मोटरसाईकिल व दो मोटरसाईकिल के पूर्जों के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित ईंट भट्ठा के सामने से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की चार मोटरसाईकिल मिली।
हिरासत में लिए गये एक अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर , शादी विवाह के अवसरों से गाड़िया चोरी कर उन्हें बेचते हैं तथा उनके पार्ट्स खोलकर अलग अलग बेंचा जाता है। पांच अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम इटहा के सुनसान स्थान से पांच मोटर साईकिल व दो मोटरसाईकिल के खोलकर अलग किए गये पार्ट्स बरामद किये गये।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में अभय उर्फ चिन्टू पाण्डेय पुत्र केशव पाण्डेय निवासी कन्हईपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, आदर्श पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय निवासी करमपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, शिवम पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी कन्हईपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, रामबिहारी प्रजापति पुत्र हरिहर प्रजापति निवासी भद्रसेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा राजेश प्रजापति (कबाड़ी) पुत्र शंकर प्रजापति निवासी भद्रसेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे।
पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से एक स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक रंग यूपी 65 सीबी 5693,एक स्प्लेण्डर प्लस लाल काले बिना नम्बर प्लेट, एक स्प्लेण्डर प्लस काली यूपी 61एई 7304,एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर यूपी 63 डी 1940, एक हीरो पैशन प्रो रंग काला- बिना नम्बर प्लेट,एक स्प्लेण्डर प्लस रंग काला यूपी 65 जेड 4002, एक हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रंग काला लाल, एक हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला, एक होण्डा एसपी 125, एक एचएफ डिलक्स (पार्ट खुला हुआ) तथा एक अन्य मोटरसाइकिल पार्ट खुला हुआ रहा।
चोरी के वाहन बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलभूषण राय मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक मनोज पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर मय हमराह जनपद गाजीपुर, मुख्य आरक्षी धनन्जय सिंह , आरक्षी आकाश सिंह व सोनू गौड स्वाट टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
5 लाख मरीजों की नेत्र जांच और 3 लाख चश्मा वितरण कर नेत्र कुम्भ बनाएगा रिकॉर्ड