Site icon CMGTIMES

शार्ट सर्किट से स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में आग लगी, लाखों का नुकसान

सांकेतिक तस्वीर

बांदा । जनपद मुख्यालय में मवई बाईपास चौराहे में शुक्रवार को तड़के मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से छह लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज तड़के 4:15 बजे शार्ट सर्किट से इन दुकानों में आग लगी। आग लगने की घटना के तुरंत बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। उनके द्वारा फायर सर्विस को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन घटना के करीब एक घंटे बाद सुबह लगभग 5:30 बजे फायर सर्विस की गाड़ियां घटनास्थल पहुंची। तब तक तीनों दुकान जलकर राख हो गई थी।

इस संबंध में पीड़ित धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स की दुकान थी। भुक्तभोगी ने बताया कि दुकान के पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर दुकानों में आग लगी हुई थी। आग लगने के कारण एक बाइक और सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में लगभग साढ़े छह लाख की क्षति हुई है। इसी तरह प्रेम नारायण ने बताया कि आग मेरी दुकान भी जल गई है। जिसमें लगभग 20 हजार का नुकसान हुआ है। प्रेमनारायण की नाई की दुकान थी।(हि.स.)

Exit mobile version