Site icon CMGTIMES

रॉड से हमलाकर किया अधमरा, मुकदमा दर्ज

news

सांकेतिक फोटो

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया चौराहा पर रहने वाले राजकुमार को पुरानी रंजिश में राड से हमलाकर पड़ोस में रहने वाला प्रकाश विश्वकर्मा ने लहूलुहान कर दिया। हमले में राजकुमार जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया। घायल को परिजन तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां राजकुमार की हालत गंभीर  बनी है। पुलिस ने राजकुमार की मां गीता की तहरीर पर प्रकाश विश्वकर्मा के खिलाफ  हत्या का प्रयास अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे के अनुसार मारपीट करने वाले दोनों पड़ोसी है। दोनों के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

लूट करने वाला गिरोह गैंगस्टर में सूचीबद्ध

बड़ागांव।  बड़ागांव पुलिस ने लूट करने वाले एक सक्रिय गैंग को सनी गैंग के नाम से सूची बद्ध करते हुए संगठित गिरोह के सरगना सहित एवं उनके दो सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाइ की।लूट करने वाले इस गिरोह को वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने सनी गैंग का नाम दिया है। यह गिरोह वाराणसी तथा गाजीपुर में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है जिसका सरगना सनी यादव निवासी ग्राम परानापुर थाना चौबेपुर वाराणसी तथा इसके सदस्य सूरज यादव निवासी परानापुर चौबेपुर तथा चंदन यादव निवासी ग्राम बरियासनपुर चौबेपुर के रहने वाले हैं। यह सभी संगठित गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं इनकी सक्रियता को देखते हुए थानाध्यक्ष बड़ागांव अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने सोमवार को इस गैंग को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया है।

Exit mobile version