Site icon CMGTIMES

सड़क पर नमाज़ पढ़ने वाले 200 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर

सड़क पर नमाज़ पढ़ने वाले 200 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ में शाही ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज़ पढ़ने के मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक रेलवे रोड आनंद गौतम ने बताया कि ईद के दिन कई लोगों ने ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज़ पढ़ी थी। इसी सिलसिले में ये रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज और तमाम फोटो के आधार पर सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों की पहचान की जा रही है।

क्या था मामला?
दरअसल 11 अप्रैल को ईद के दिन शाही ईदगाह में ईद की नमाज़ के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी, लेकिन मस्जिद में जगह न होने के कारण कई लोग मस्जिद के बाहर ही सड़क पर नमाज़ पढ़ने बैठ गए। पुलिस ने लोगों को वहां नमाज़ पढ़ने से रोका तो नमाज़ियों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वहां के नेता सचिन सिरोही ने भी आला अधिकारियों से शिकायत की थी।रेलवे रोड थाने में ये रिपोर्ट रेलवे रोड थाना क्षेत्र चौकी प्रभारी राम अवतार की तहरीर पर लिखी गई है। उन्होंने तहरीर में बताया कि पुलिस के मना करने के बाद भी अज्ञात नमाज़ियों ने सड़क पर नमाज़ अदा की, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया।(वीएनएस)

Exit mobile version